Vodafone idea (Vi) ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें 31 दिनों तक की वैधता मिल रही है. Vi ने 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं. सभी प्लान के साथ अलग-अलग वैधता मिल रही है.

98 रुपये वाले प्लान के साथ 15 दिनों की वैधता मिल रही है, और 195 रुपये वाले प्लान के साथ 31 दिनों की और 319 रुपये वाले प्लान के साथ भी 31 दिनों की वैधता मिल रही है. फायदें की बात करें तो 98 रुपये वाले प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि इस प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

Also Read – लैंडिंग से पहले तूफान में फंसे SpiceJet विमान के अंदर का Video, दहशत में लोगों की चीख-पुकार… देखिए Video


195 रुपये के प्लान में कुल 300 SMS मिलेंगे और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान के साथ 31 दिनों की वैधता मिलेगी. 319 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS के साथ हर रोज 2GB डाटा भी मिलेगा इस प्लान के साथ Vodafone idea के सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा. साथ ही बिंज ऑल नाइट के भी फायदे मिलेंगे. इस प्लान के साथ 2 जीबी तक डाटा बैकअप की भी सुविधा है.

vodafone idea

बता दे कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियां 30 दिन और 31 दिन वाले प्री-पेड प्लान लॉन्च कर रही है. इस खबर के मुताबिक ही Vodafone idea ने ये प्लान लॉंन्च किया है.

Also Read – आज लॉन्च होगा Narzo 50A Prime स्मार्टफोन, जानिए कितनी है इसकी कीमत और फोन की खासियत…

वोडाफोन आइडिया का 29 रुपये वाला प्लान
वीआई (Vi) के 29 रुपये वाले प्लान में आपको कुल मिलाकर 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट दिया जाता है. आपको बता दें कि ये प्लान खास उन लोगों के लिए है जो कम समय के लिए हाई स्पीड इंटरनेट का मजा उठाना चाहते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी दो दिनों की है.

वोडाफोन आइडिया का 39 रुपये वाला प्लान
39 रुपये के प्लान में 4GB डेटा वाउचर है जिसमें आपको 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. पूरे एक हफ्ते यानी सात दिनों की वैलिडिटी वाले इस वाउचर में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली sms जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं.

Also Read – स्टाइलिश Svitch CSR 762 बाइक आपको दीवाना बना देगी….