ई-बाइक कंपनी स्विच मोटोकॉर्प नई बाइक Svitch CSR 762 को लॉन्च करने की तैयारी में है. अगर आप भी स्टाइलिश बाइक की चाहत रखते है तो कुछ दिनों में आपकी यह हसरत पूरी हो सकती है. इसकी डिजाइनिंग आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है.

बाइक का व्हीलबेस 1430 mm है और बाइक का वजन 155 किलोग्राम से 200 किलोग्राम तक है. बाइक की रेक 24 डिग्री और ट्रेल 136 mm है. बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm है. इलेक्ट्रिक बाइक Svitch CSR 762 की कीमत सब्सिडी के बिना 1.65 लाख रुपये और सब्सिडी के बाद 1.25 लाख रुपये हो सकती है.

इस बाइक के लिए भारत सरकार की तरफ से 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है. बाइक (electric bike) में कुल 6 ड्राइविंग मोड हैं- जिसमें तीन ड्राइविंग मोड, 1 पार्किंग मोड, 1 रिवर्स मोड और 1 स्पोर्ट मोड है. कंपनी को उम्मीद है कि सरकार की पॉलिसी के मुताबिक, वह बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का विस्तार करेगी.

Yamaha की नई MT-15 बाइक आज लॉन्च, देखिए बाइक का धांसू लुक

बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी और यह बाइक फुल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. रेंज पर हालांकि ड्राइव मोड और सड़क की स्थिति का भी इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है. कंपनी के मुताबिक, इस बाइक में 3kW मोटर है जो 1300 RPM पर 10kW का पावर देता है. यह बाइक (electric bike) सेंट्रल ड्राइव सिस्टम के साथ पीएमएसएम मोटर पर बेस्ड है. बाइक में 3.7 किलोवाट ली-आयन बैटरी है.

Svitch CSR 762

कंपनी को उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक बाइक स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) का लुक और डिजाइन खासकर युवाओं का ध्यान खींचेगा. प्रदूषण रहित यह बाइक प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद करने के लिए एक बेहतर साधन साबित हो सकता है. हाल के दिनों में मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक आई हैं. हालांकि भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ई-बाइक (electric bike) के मुकाबले ज्यादा है.

Also Read – चार साल बाद हर 20वां कार होगा इलेक्ट्रिक कार