राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मामले में मध्य प्रदेश सरकार से आरक्षण संबंधी आंकड़े मांगे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार यानी आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. ओबीसी आयोग ने रिपोर्ट में ओबीसी की आबादी 48% बताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने बिना ट्रिपल टेस्ट के ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाई थी. सुनवाई से पहले आरक्षण का मुद्दा प्रदेश में गरमा गया है. इस पर सियासत हो रही है. नेता बयानबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस की गलती से OBC आरक्षण में आ रही दिक्कत- नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने गलती नहीं की होती, तो आज OBC को आरक्षण संबंधी दिक्कत नहीं आती. पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आ चुकी है. आयोग के सदस्यों ने जनता के समक्ष कल रिपोर्ट रख दी है. हम पूरी ताकत से पिछड़ा वर्ग के साथ खड़े हैं.
बीजेपी गलत आंकड़े कर रही पेश- कांग्रेस
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रही है. मप्र में 56 प्रतिशत से ज्यादा आबादी है. भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ एक बार फिर धोखा देने का काम कर रही है. न्यायालय की फटकार के बाद सरकार ने जो आंकड़े प्रस्तुत किये है वो गलत है. प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 56 प्रतिशत से ज्यादा है, उसी हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए.
कांग्रेस आतंकवादी पैदा करती है- गृहमंत्री
खरगोन हिंसा मामले में कांग्रेस ने दंगा गठित की है. लेकिन जनता ने उन्हें वापस लौटा दिया. कांग्रेसियों को लौटाने पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादी पैदा करती है. मैं नहीं कहता जनता ने कह दिया है. कांग्रेस की सियासत का इतना सा फसाना है. पहले बस्ती भी जलवाना ,है फिर मातम भी मनाना है. सज्जन वर्मा को मान गए. जनता ने खदेड़ा तो उन्होंने दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारे लगवाए.
राजस्थान बुलडोजर भेजने के लिए तैयार है एमपी-यूपी- गृहमंत्री
राजस्थान के करौली हिंसा की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने खरगौन में दो-तीन घंटे में कंट्रोल कर लिया था. अशोक गहलोत को चाहिए कि बुलडोजर सचिन पायलट और उनकी टीम के खिलाफ न चलाएं. दंगाइयों के विरुद्ध चलाएं. बुलडोजर न हो तो यूपी-एमपी से बुलवा लो भिजवा देंगे. हमने इंटरनेट बंद नहीं किया था. उन्होंने कर दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक