मुंबई. 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और उनके बलिदान पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में ट्रेलर जारी किया है. इस फिल्म के साथ तेलुगु अभिनेता आदिवी शेष बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. मेजर संदीप के रूप में नजर आ रहे आदिवी ट्रेलर के लॉन्च के बाद मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. आदिवी शेष का कहना है कि उन्होंने फिल्म में निभाए गए किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें – Shahrukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के पास लगी आग… मचा हड़कंप
एक्टर आदिवी शेष का कहना हैं कि मैं ‘मेजर’ के लिए सभी सकारात्मक समीक्षाओं और प्यार के साथ रोमांचित और बहुत उत्साहित हूं. इस अखिल भारतीय फिल्म में इतना बहादुर और बहादुर चरित्र और एक राष्ट्रीय नायक की भूमिका निभाना सम्मान की बात है. मैं मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की स्मृति के साथ न्याय करने की उम्मीद करता हूं और उनकी प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे और देश भर के लोगों तक पहुंचाने की उम्मीद करता हूं.
इसे भी पढ़ें – पिछले 3 साल से बंद दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एसी ट्रेन आज से शुरू, सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन
बता दें कि ‘मेजर’ का निर्माण सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने महेश बाबू की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से किया है और इसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. इसमें आदिवी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, प्रकाश राज, अनीश कुरुविला और मुरली शर्मा हैं. ये फिल्म 3 जून को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक