नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में रोडसाइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय संयुक्त समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में वन विभाग, PWD, DSIIDC, MCD और अन्य सम्बंधित रोड ओनिंग एजेंसीज के अधिकारी मौजूद रहे. दिल्ली के रोडसाइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी रोड ओनिंग एजेंसीज को रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 15 दिनों में रिपोर्ट बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर जमकर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- दिल्ली के 63 लाख लोग होंगे प्रभावित, विधायक कार्रवाई के विरोध में आएं सामने

दिल्ली सचिवालय में संबंधित विभागों की बैठक

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के 14 बिंदुओं में शामिल दिल्ली के रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक के दौरान सभी रोड ओनिंग एजेंसीज को दिल्ली में बढ़ रहे डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी रोड ओनिंग एजेंसीज दिल्ली में मौजूद रोडसाइड ग्रीन कवर की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगी. साथ ही रोड मैपिंग के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा कि किस क्षेत्र में कितना और किस तरह का ग्रीन कवर मौजूद है, जिसे बेहतर और खराब के वर्ग में विभाजित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ उन जगहों की भी मैपिंग होगी, जहां ग्रीन कवर बिलकुल ना के बराबर है. उन्होंने बताया कि इस तरह की रोड मैपिंग के जरिए सभी रोड ओनिंग एजेंसीज को एक्शन प्लान तैयार करना है, जिसकी रिपोर्ट अगले 15 दिनों में विभाग को सौंपी जाएगी. जिसके अनुसार ही दिल्ली के ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए आगे का एक्शन प्लान बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, उनके प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले दागना गलत: अरविंद केजरीवाल

रोडसाइड ग्रीन कवर की निगरानी के लिए सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम का गठन

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में रोड साइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए पीडब्लूडी को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं, साथ ही अन्य रोड ओनिंग एजेंसीज को भी इसमें सम्मिलित करने के आदेश आज जारी किए गए हैं. जिसके तहत दिल्ली में रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर भी टीमें तैनात की गई है. साथ ही एक सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम का भी गठन करने का पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया है, जिसमें पीडब्लूडी, एनडीपीएल, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के इस एक्शन प्लान का दिल्ली के पर्यावरण सुधारने और प्रदूषण नियंत्रण करने में एक अहम भूमिका रहेगी.

ये भी पढ़ें: अगर देश को कैंसर मुक्त बनाना है, तो सबसे पहले इससे जुड़े मिथकों और विकृत मानसिकता को मिटाने के लिए जन जागृति कार्यक्रमों में लानी होगी तेजी- सत्येंद्र जैन