मोगा, पंजाब। रिश्वत के मामले में पंजाब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस अपना रही है. यहां तक कि पंजाब सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भी भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था और उनकी गिरफ्तारी भी हो गई. अब यहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मोगा जिले के अजीतवाल के गांव चूहड़चक में एक मीटर रीडर ने एक परिवार से एक हजार रुपए की रिश्वत ले ली. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाने लगे. इस दौरान मीटर रीडर ने वीडियो बनता देख लिया. उसने तुरंत 500 के 2 नोट अपने मुंह में डाल लिए और उसे चबाने लगा. यह देख ग्रामीणों ने उसके मुंह में हाथ डालकर रिश्वत के नोट बाहर निकाले. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पंजाब में रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन 9501 200 200
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि रिश्वत मांगने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पंजाब में अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन 9501 200 200 पर अब तक हजारों शिकायतें मिल चुकी हैं. हालांकि, इनमें से अधिकांश के पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए ऑडियो या वीडियो सबूत नहीं हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 23 मार्च को हुसैनीवाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महान शहीदों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी नंबर- 950 120 0200 जारी किया था. भगवंत मान ने कहा था कि “यदि कोई मंत्री, विधायक या अधिकारी आपसे किसी भी काम के लिए रिश्वत या कमीशन मांगता है, तो उसे ना नहीं कहें, बल्कि इसकी एक ऑडियो/वीडियो क्लिप भी बनाएं और भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन को भेजें. सरकार इसकी जांच करेगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”
मोगा का ये है पूरा मामला
मीटर रीडर की रीडिंग लेने के लिए नई ड्यूटी लगी थी. वह गांव में मीटर रीडिंग लेने गया. वहां एक परिवार का मीटर उसने खराब बताया. घर में सिर्फ महिला मौजूद थी. मीटर रीडर ने उन्हें जुर्माने के नाम पर डराया. फिर जुर्माना न लगाने की बात कह एक हजार की रिश्वत मांगी. ग्रामीण इस बात से नाराज हो गए, क्योंकि मीटर घर के बाहर लगा है. उसमें कोई दिक्कत है, तो उसके लिए रिश्वत मांगने पर वह भड़क उठे. जब मीटर रीडर के रिश्वत मांगने का पता चला तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने 500 रुपए के 2 नोट की फोटो कॉपी करवाई. उसके बाद उन्हें मीटर रीडर को पकड़ा दिया. जैसे ही उसने नोट जेब में रखे तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. घबराए मीटर रीडर ने बचने के लिए जेब से रुपए निकाले और उन्हें चबाने लगा. यह देख ग्रामीणों ने उसके मुंह में हाथ डालकर नोट निकलवा लिए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक