मुंबई. टेलीविजन जगत के फेमस एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री ‘पोपी जब्बल’ से मंगलवार को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. ‘उदारियां’ फेम करण वी ग्रोवर ने मंगलवार, 31 मई को हिमाचल प्रदेश में एक पारंपरिक सिख समारोह में शादी की है. दरअसल इस शादी की सबको खबर तब लगी जब अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की एक तस्वीर साझा की.
इस बेहद प्यारी तस्वीरों में वह क्रीम रंग की शेरवानी और सिर पर बंधी पगड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. वहीं, दुल्हन बनी पोपी जब्बल ने एक समान रंग पैलेट के साथ एक भारी चोकर हार और एक मांग टीका के साथ एक लहंगा पहना था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि “माई डे, माई डे!! हमने आखिरकार कर ली शादी 31.05.2022, माई डे.”
इसे भी पढ़ें – ‘केके’ के जाने से सदमे में भारत, राजनेता से लेकर कलाकार तक जता रहे हैं शोक…
करण वी ग्रोवर की पत्नी पॉपी, जो वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में दिखाई दी थी. इसके अलावा उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है. दोनों की पहली मुलाकात एक कार पार्किंग क्षेत्र में हुई और उन्होंने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी. जैसे ही करण वी ग्रोवर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो इंडस्ट्री के सभी सितारों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – ‘ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए’… मशहूर सिंगर KK का हार्ट अटैक से निधन, सिंगिंग जगत में शोक की लहर…
करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल बीते 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 10 साल तक डेटिंग करने के बाद करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने शादी कर ली है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल को बधाई दे रहे हैं. फैंस करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने हिमाचल प्रदेश में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की है. इस दौरान करण वी ग्रोवर पगड़ी पिंक पगड़ी बांधकर पहुंचे थे वहीं पॉपी जब्बल व्हाइट पिंक कलर के लहंगे में कमाल लग रहे हैं. करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की शादी में शमा सिकंदर भी अपने पति के साथ पहुंची थीं. करण वी ग्रोवर, शमा सिकंदर के बेस्ट फ्रेंड हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें