दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी Electric Car ऑल-न्यू EV6 को लॉन्च कर दिया है. यह शहरों में रोजाना की आवाजागी के विकल्प के तौर पर पेश की गई है. नई Kia EV6 की कीमतों का गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एलान हो गया. यह भारत में दो वेरिएंट में आई है और शुरुआती वेरिएंट की कीमत 59.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 64.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है.

Kia की यह पहली इलेक्ट्रिक कार कंपनी के ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसकी मदद से अलग-अलग लेआउट की कार को तैयार किया जा सकता है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार से हाईवे पर भी आसानी से सफर किया जा सकता है. यह भारत में सूबीयू रूट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसकी 100 यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी पहली बिक्री इस साल के सितंबर में शुरु की जाएगी.

5-स्टार रेटिंग

यह Kia की देश में पहली और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय बाजार में इस मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग दी है.

इसे भी पढ़ें- सत्ता का रुआब और अवैध कब्जाः ग्रामीण ने कांग्रेस विधायक पर जमीन कब्जा का लगाया आरोप, सरकार का धौंस दिखाकर किया गाली-गलौज, जानिए विधायक ने क्या कहा…

कब शुरू होगी डिलीवरी

किआ शुरुआत में भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी. किआ ने गुरुवार को ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. Kia के मुताबिक उसे इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग हासिल हुई है. EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी.

चार्जिंग

Kia अपने 15 डीलरशिप पर 150 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी. इन चार्जर के जरिए EV6 को लगभग 40 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें – पृथ्वीराज की पूरी टीम के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर, मंदिर में किया पूजा…

फीचर्स

Kia की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है. इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है. Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है है. आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और बहुत कुछ मिलता है.

  • किआ ईवी 6 बैटरी और रेंजः किआ ईवी 6 दो वेरिएंट में आई है. दोनों ही कार में 77.4kWh की बैटरी रखी गई है. यूरोपीयन स्टैंडर्ड के मुताबिक किआ ईवी 6 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
  • 40 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी बैटरीः किआ ईवी 6 में 150kW डीसी फास्ट चार्जर के साथ आती है. यह 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 40 मिनट का समय लग जाता है.
  • किआ ईवी 6 का एक्सटीरियरः किआ ईवी 6 एक क्रॉसओवर बॉडी के साथ आती है. इसका डिजाइन काफी कुछ एसयूवी कार से प्रेरित नजर आएगा.
  • ग्रिल नॉज:इसमें डिजिटल टाइगर ग्रिल नॉज देखने को मिलेगी. इसमें सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर मिलेगा. इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिलती है.
  • किआ ईवी 6 का ग्राउंड क्लीयरेंस : कंपनी ने ऑफिशियली बताया है कि भारत में आने वाली यह कार 170 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. यह भारतीय रोड पर आसानी से दौड़ सकेगी.
  • किआ ईवी 6 का फीचर्स : इसमें कंपनी ने फ्यूचरस्टिक अपील देने का काम किया है. इसके अधिकतर पार्ट्स में वेगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है.
  • Kia EV6 में मिलेगा ज्यादा स्पेस: Kia EV6 के केबिन को ऐसे तैयार किया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर स्पेस मिल सके.
  • Kia EV6 के केबिन में है कर्व्ड स्क्रीनःइसमें कर्व्ड स्क्रीन इंफोटेनमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक मुख्य इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है.
  • Kia EV6 में हैं प्रीमियम फीचर्सः सामने की तरफ दो सीट्स में जीरो ग्रेविटी रिक्लाइन का फीचर्स है. इसके साथ ही सनरूफ को भी ओपेन किया जा सकता है.
  • Kia EV6 का इन कार से होगा मुकाबलाःKia EV6 का मुकाबला भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली हुंडई आईओनिक 5, फॉक्सवेगन आईडी डॉट 4 और टेस्ला मॉडल वाई के साथ होगा.