रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने लगातार कई ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. बघेल ने कड़े शब्दों में कहा है कि धिक्कार है ऐसी देशभक्ति पर जो जवानों की शहादत पर ठुमके लगाते नजर आये. दरअसल भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर देशव्यापी मातम के बीच भाजपा द्वारा जश्न मनाये जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज किया है. विगत कल मंगलवार को नक्सलियों के हमले में 9 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए. इस बीच शहादत की शाम ही राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पार्टी के कई पदाधिकारी रंगारंग ठुमकों के बीच उलझे हुए थे. सीटीएल टी-20 क्रिकेट के शुभारम्भ में जश्न मना रहे थे.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि शहीदों का अपमान कर भाजपा संवेदनहीनता की हद पार कर चुकी है. इस संवेदनहीनता के लिए मुख्यमंत्री को जनता से माफ़ी मांगना चाहिए. साथ ही बघेल ने कहा कि जवानों की शहादत का अपमान करने वाले भाजपा के नेता संजय श्रीवास्तव के कारनामे पर पार्टी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए. बघेल ने आगे और ट्वीट करते हुए कहा है कि सुकमा हमले ने सरकार के विकास के दावों की एक बार और पोल खोल दी है. लेकिन वे चिकने घड़े हैं ना ताड़मेटला के 76 जवानों के शहीद होने से उन्हें फर्क पड़ता है और ना ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के जनसंहार से फर्क पड़ता है. बघेल ने कहा कि ऐसा निष्ठुर राजनेता किसी प्रदेश को ना मिले.
आपको बता दें कि शहादत की शाम सीटीएल टी-20 क्रिकेट के उद्घाटन कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों ने कोलकाता और नागपुर से डांसर्स ग्रुप को आमंत्रित किया गया था. आईपीएल के तर्ज पर शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई नेता, मंत्री और कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही स्टेडियम में दो हजार से अधिक लोगों की खचाखच भीड़ भी जुटी हुई थी.