मुंबई। श्रीदेवी और शम्मी आंटी के बाद फिल्म और टीवी जगत ने एक और शानदार एक्टर खो दिया है. आज एक्टर नरेंद्र झा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनका निधन मुंबई स्थित फार्म हाउस में हुआ. वे मूलतः बिहार राज्य के मधुबनी जिले के रहने वाले थे. 55 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. उनके असामयिक निधन से गृह राज्य बिहार में शोक की लहर है.
एक्टर नरेंद्र झा विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर, फिल्म रईस, हमारी अधूरी कहानी, मोहनजोदाड़ो, शोरगुल, फोर्स-2, घायल वन्स अगेन समेत कई टीवी सीरियल में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्में की थीं. फिलहाल वे सलमान खान के साथ रेस-3 में काम कर रहे थे.
उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था, जिनमें बेगूसराय, छूना है आसमान, संविधान, रावण शामिल हैं. रावण फिल्म में उनके सशक्त अभिनय के लोग कायल हो गए थे.
नरेंद्र झा ने साल 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था और उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. लेकिन उनकी दिलचस्पी अभिनय में थी. जिसके बाद वे दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए. उन्होंने कई प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग भी की. 2002 में उनकी फिल्म फंटूश प्रदर्शित हुई.
उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम भूमिका निभाई थी. ‘संविधान’ में वे मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार भी उन्होंने निभाया है.
नरेंद्र की शादी साल 2015 में पूर्व सेंसर बोर्ड की सीईओ पंकजा ठाकुर से हुई थी.