चंडीगढ़, पंजाब। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. दरअसल वायरल वीडियो में दो युवक नशे में जूते पहने हुए शिवलिंग पर बीयर चढ़ा रहे हैं. बैकग्राउंड में भोले बाबा का म्यूजिक भी चलाया गया था. इस वीडियो को आरोपियों के ही साथी ने शूट किया था, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. जैसे ही वीडियो लोगों तक पहुंचा हंगामा मच गया. लोग आरोपियों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा में सिद्धू मूसेवाला समेत 11 दिवगंत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि, कानून-व्यवस्था पर हंगामा
बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की पुलिस से शिकायत
घटना चंडीगढ़ के आसपास का बताया जा रहा है. बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईटी पार्क पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी दी है. मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आरोपी इंदिरा कॉलोनी का नरेश उर्फ कालिया बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बजरंग दल ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
जूते पहने नजर आए आरोपी, हाथ में बीयर की केन
बता दें कि शिवलिंग एक नदी के किनारे स्थित है और दोनों युवक उसके पास हाथ में बीयर के केन पकड़कर बैठे हुए हैं. इसके बाद एक युवक शिवलिंग का बीयर से अभिषेक करता है. वीडियो में जहां एक युवक नहर के किनारे शिवलिंग पर केन से बीयर डाल रहा है, वहीं दूसरा युवक उसके बगल में बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान दोनों जूते पहने नजर आए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आइटी पार्क थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है. केस साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक