कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेसी आएगा, साड़ी लाएगा, जाल में फंसाएगा, ग्वालियर वालों कांग्रेसियों के झांसे में मत आना। कांग्रेसी बड़े मायावी है। इसलिए BJP को जिताइए। सुना है कांग्रेस का नेता बहुत बाांटता है… ये बातें सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ग्वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा सहित पार्षदों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस (Congress)और कमलनाथ (Kamal Nath) पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अगले डेढ़ साल में सरकार सवा लाख युवाओं को नौकरी देगी। वहीं सवर्ण समाज के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

खाकी हुई दागदारः सायबर सेल का प्रधान आरक्षक 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, जुए के अड्डे पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी घूस

प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जारी है। चुनावी पारा दिनों दिन पार्टी और प्रत्याशियों पर चढ़ता जा रहा है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के लिए ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा सहित पार्षदों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने पहली आमसभा पिंटो पार्क, दूसरी आमसभा हजीरा इंटक मैदान और तीसरी आमसभा गोलपहाडिया क्षेत्र में की।

इस जिले में बीजेपी को लगा बड़ा झटका: 6 में से 4 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हारे, जबकि कई दिग्गज नेताओं ने किया था प्रचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनाओ तो कमलनाथ को। युवाओं का नेता नकुल नाथ। बाकी कांग्रेस कार्यकर्ता अनाथ हो गए। ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी का अब सिर्फ एक ही नेता बचा है। कांग्रेस का विधायक ही अब पार्टी का एकमात्र नेता रह गया है।वो खुद विधायक, उनकी पत्नी महापौर प्रत्याशी और घर से ही पार्षद। कांग्रेसियों सोच लो अब तुम्हारा क्या काम। सीएम बोले कि दिग्विजय भोपाल में बोले कि मैंने टिकट बांटे। वहीं कमलनाथ ने टिकिट काटे। मैं कमलनाथ से सवाल पूछता हूं -आपने सम्बल योजना क्यों बंद कर दी थी, गरीबों के साथ छलावा किया।कमलनाथ मेरे बच्चों ने क्या बिगाड़ा था। तुमने बच्चों की फीस भरना क्यों बंद कर दिया था। लेकिन अब बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस मामा शिवराज भरेगा। वार्डो में जिन लोगो के नाम संबल योजना से कटे हैं उनको जोड़ा जाएगा।

BIG Crime News: 10 हजार रुपए इनामी बदमाश रामजी यादव गिरफ्तार, मत पेटी लूटने के मामले में हुई गिरफ्तारी, कट्टा और मतपत्र सील बरामद

विकास के लिए बीजेपी का मेयर बनना जरूरी

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिंधिया जी ग्वालियर के विकास के लिए पैसा मांगते थे, तो कमलनाथ कहते थे कि पैसा नही है मामा खजाना खाली कर गया। अरे मामा कोई औरंगजेब है क्या जो लूटकर ले गया। अब ग्वालियर का विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारें खजाना खोल दिया है। नगर के विकास के लिए BJP का मेयर बनना जरूरी है।

Big Breaking: जीत की खुशी मातम में बदली, नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, 371 मतों से हुई थी विजयी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus