रवि रायकवार, दतिया। 10 हजार रुपए इनामी बदमाश रामजी यादव को दतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरोदी मतदान केन्द्र पर फायरिंग कर मत पेटी लूटने के मामले में पुलिस ने रामजी यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कट्टा और लूटा गया मतपत्र का सील बरामद कर लिया है। रामजी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी यादव के पति है। इनामी बदमाश को जिगना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

MP में 40 लाख की 70 किलो चांदी चोरीः चोरों ने दुकान में लगे 4 शटर और 8 ताले तोड़कर वारदात को दिया अंजाम, कंटेनर लेकर आये थे आरोपी

दरअसल शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में दतिया के बरोदी मतदान केंद्र में रामजी यादव ने वोटिंग के दौरान जमकर बवाल किया था। फायरिंग कर मतपेटी लूटकर उसे तोड़कर उसमें पानी भर दिया। बवाल के बाद मतदान रोक दिया गया था। घटना का वीडियो भी सामने आया था।

MP चुनाव: दबंगों ने फायरिंग कर लूट ले गए मतपेटी, फिर भर दिया पानी, इधर सरपंच प्रत्याशी के एजेंट को कांग्रेस नेताओं ने दी धमकी, सतना में प्याऊ गिरने वोटर की मौत

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। फुटेज में दिख रहा आरोपी इनामी बदमाश रामजी यादव के रूप में पहचान हुई। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। रविवार को जिगना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Big Breaking: जीत की खुशी मातम में बदली, नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, 371 मतों से हुई थी विजयी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus