चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार फिर बेटियों ने बाजी मारी. परिणाम में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 97.78 और छात्रों का 96.27 प्रतिशत रहा. वार्षिक परीक्षा में कुल 3,01,700 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें से 2,92,530 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की. 12वीं में पठानकोट जिले का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है. जिले में 98.49 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. रूप नगर दूसरे, एसबीएस नगर तीसरे स्थान पर है. वहीं, गुरदासपुर का रिजल्ट सबसे नीचे है. यहां 94.21 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

पहले पर अर्शदीप कौर, दूसरे पर अर्शप्रीत कौर ने मारी बाजी

वहीं लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र स्कूल शिमलापुरी की अर्शदीप कौर (497/500 अंक) ने पहला, मानसा के बछुआना के सरकारी स्कूल की अर्शप्रीत कौर (497/500 अंक) ने दूसरा और फरीदकोट के जैतो के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कुलविंदर कौर (497/500 अंक) ने तीसरा स्थान हासिल किया. छात्र वेबसाइट www.pseb.ac.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र: अवैध खनन पर हंगामा, केंद्र की अग्निपथ योजना और किसानों के ट्विटर अकाउंट बैन करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार

बिना इंटरनेट कनेक्शन SMS के जरिए भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन के मैजेस बॉक्स में जाएं. अपना रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें. थोड़े ही सेकेंड में आपका रिजल्ट आपको मैसेज से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में 3 मरीजों की मौत, देश में कोविड के 11,793 नए मामले, 27 मौतें

सरकारी स्कूलों के छात्रों ने दिया बेहतर परिणाम

बता दें कि वोकेशनल कोर्स में 96.44 प्रतिशत, आर्ट्स में 96.68 प्रतिशत, कॉमर्स में 97.95 प्रतिशत और साइंस में 97.83 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. 2021-22 की 12वीं की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में इस बार कुल 1,80,650 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 1,75,094 छात्र पास हुए. शहरी क्षेत्र में 1,21,050 छात्रों में से 1,17,436 छात्रों ने परीक्षा पास की. पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बेहतर रिजल्ट दिया. सरकारी स्कूलों के करीब 2 लाख 005 हजार 50 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1 लाख 95 हजार 399 छात्रों ने परीक्षा पास की.