नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से MCD चुनाव के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम की मांग की है. ‘आप’ के दिल्ली संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तत्परता के साथ आधे घंटे पहले एमसीडी चुनाव रद्द किया गया, उसी तत्परता के साथ परिसीमन और चुनाव तारीख की जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एकीकरण का फरमान जारी करने के बाद सो गई है, जिसके कारण दिल्ली में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
सफाई-व्यवस्था चरमराई
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी वार्डों में एमसीडी द्वारा जो सफाई की व्यवस्था है, वह पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां पर पहले चुने हुए पार्षद थे, उनसे बात की. पहले भी स्थिति बहुत बुरी थी, लेकिन आज बदतर हो चुकी है. केंद्र सरकार केवल एकीकरण का एक फरमान जारी करने के बाद सो गई है. पहले यदि विधानसभा के किसी वॉर्ड में सफाई नहीं होती थी, तो लोग शिकायत लेकर पार्षद के पास पहुंचते थे. कम से कम पार्षदों पर सफाई-व्यवस्था पर ध्यान देने का दबाव था, लेकिन अब लोगों को शिकायत करनी हो तो उनके पास किसी के पास जाने का विकल्प नहीं बचा है.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह से सदन की बैठक में पूरे तामझाम के साथ ये कहा कि तीनों निगमों के एकीकरण से एमसीडी का कायापलट हो जाएगा, लेकिन फिलहाल हालात यह हैं कि एमसीडी को केंद्र सरकार से अब तक एक रुपए का फंड नहीं मिला है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की एमसीडी में भाजपा का शासन है. 10 सालों की सत्ता के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार का ऐसा बोलबाला हुआ कि पूरी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो गई. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपने 40 नेताओं को उतारा, आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए पोल-खोल अभियान चलाया. सभी तीन-तिकड़म के बावजूद चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग एमसीडी में भाजपा की भ्रष्ट राजनीति बिल्कुल नहीं चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने पाया काबू
एमसीडी के चुनाव के लिए तारीख और समय तय करने की मांग
आप प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में तीनों निगमों में अधिकारियों, कर्मचारियों और निचले स्तर के कर्मचारियों का जो तौर-तरीका था, वह जस का तस बना हुआ है. उन्हें आज भी नहीं पता है कि किसे क्या काम करना है. जितनी भी लंबित फाइलें हैं, वह अभी भी पुरानी जगह पड़ी हुई हैं, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. गोपाल राय ने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र का विशेष अधिकारी नहीं ले पाएगा, इसलिए आम आदमी पार्टी की ओर से मांग करता हूं कि एमसीडी के चुनाव के लिए एक तारीख और समय तय करें. कितने दिनों में परिसीमन होगा और उसके बाद चुनाव कब करेंगे, इसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराएं. आपको जितना भी समय चाहिए लीजिए, लेकिन दिल्ली के लोग एक तय समय की जानकारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
मंत्री गोपाल राय ने स्वच्छता को बताया महत्वपूर्ण
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हर दिन सफाई होना जरूरी है. दिल्ली के लोगों को बताइए कि आप 272 वार्डों में चुनाव कराना चाहते हैं या उन्हें 250 वार्ड में सीमित करना है. इसका एक समयबद्ध कार्यक्रम दिल्ली के लोगों के सामने पेश कीजिए या फिर उन्हें बता दीजिए कि यह प्रक्रिया अनंतकाल तक चलती रहेगी. हम चाहते हैं कि जिस तत्परता के साथ आधे घंटे पहले चुनाव को रद्द किया गया, उसी तत्परता के साथ चुनाव की जिम्मेदारी को गंभीरता से लिया जाए और एक समयबद्ध कार्यक्रम पेश किया जाए.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक