प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। शहर के बस स्टैंड में दिन दहाड़े गोली चलने से इलाका थर्रा गया। बस स्टैंड स्थित राजहंस टावर चौहान ट्रेवल्स के सामने सोमवार सुबह 2 बदमाशों ने युवक पर तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि युवक हमले में बच गया। वारदात के समय युवक दूध लेने के लिए गया था। इसी दौरान बस स्टैंड स्थित राजहंस टावर चौहान ट्रेवल्स के सामने बदमाशों ने फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों बदमाश युवक का पीछा करते हुए दिख रहे हैं। जवाहर चौक पर दोनों बदमाश युवक पर ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग कर देते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाने का है। 3 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
दरअसल सोमवार सुबह डेयरी पर दूध लेने गए युवक पर दो बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते हवाई फायर कर दिया। इसमें कैलाश नामक व्यक्ति फायरिंग से बच गया। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस व नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार एक व्यक्ति का पीछा करते एक्टिवा पर दो युवक नजर आए हैं। फरियादी के अनुसार कैलाश सुबह बस स्टेण्ड पर दूध लेने गया था। उसी वक्त दो व्यक्तियों ने उस पर फायर कर दिया था। जहां वो आगे बड़ा और गाड़ी लेकर निकलने लगा तो बदमाशों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया। इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की है।
MP निकाय चुनाव में अमिताभ-गोविंदा की एंट्रीः कांग्रेस के समर्थन में बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी ने किया प्रचार, देखिए दोनों का कॉमिक अंदाज
सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया की आरोपी कुलदीप उर्फ कन्नू और बबलू उर्फ आयुष था। कुलदीप एक्टिवा चला रहा था और बबलू ने फायर किया था। कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ विभन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। और मामले को जांच में लेकर कार्रवाई की जा रही है।दोनों पक्ष के खिलाफ पूर्व में थानों पर कई प्रकरण दर्ज हैं। विवाद पुराना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक