दीपक कौरव, नरसिंहपुर। MP निकाय चुनाव (MP civic polls) के पहले चरण में 6 जुलाई को मतदान होगा। पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ रैली और चुनावी सभा की। नरसिंहपुर जिले की तमाम नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी। इसी बीच करेली नगर पालिका के निरंजन वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा की जोड़ी पहुंची। दोनों ने कांग्रेस प्रत्याशी एकता रिंपी लांबा के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान दोनों ने अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को खूब हंसाया।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

दरअसल अमिताभ बच्चन और गोविंदा की डुप्लीकेट बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान दोनों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। बड़े मियां-छोटे मियां की डुप्लीकेट जोड़ी ने अपने अंदाज में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान दोनों ने अमिताभ-गोविंदा के गानों पर डांस भी किया। इस दौरान दोनों के कॉमिक को देखकर लोगों ने खूब एन्जॉय किया।

वोट के बदले नोट ! बीजेपी प्रत्याशी ने मिठाई के साथ बांटे नोट, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग, भाजपा ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

वहीं चुनाव प्रचार में डुप्लीकेट स्टारकों को लाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी नगरपालिका चुनाव के संचालक उदय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अभी से नकलीपन का सहारा लेने लगी है। आगे क्या हाल होगा ये आने वाले समय में पता चल जाएगा।

चाचा जो कहे मानना पड़ेगाः स्पोर्ट्स टीचर पति ने ‘डिस्क स्लिप’ के कारण पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, चाचा ससुर करने लगा छेड़छाड़, शिकायत की तो बोला- उनकी बात मानो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus