सरगुजा. मुख्यमंत्री आज लोक समाधान शिविर में सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम ससोली पहुंचे हुए थे. कई ग्रामीणों ने क्षेत्र में लो-वोल्टेज समस्या की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने तत्काल बिजली विभाग के आला अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 18 जून तक लो-वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने निर्देश दिए.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में अम्बिकापुर से बिजली सप्लाई होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या रहती है. अब सीतापुर विकासखंड के काराबेल में 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन बन रहा है और यह 18 जून तक पूरा हो जाएगा. इससे ससोली ही नहीं बल्कि लुंड्रा, मैनपाट, बतौली और सीतापुर विकासखंड में लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 18 जून के बाद इस क्षेत्र में यह समस्या नही होनी चाहिये.
लोक समाधान शिविर में दोरना से असकला तक 11 किलोमीटर सड़क और एक पुल निर्माण की मांग की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष के बजट में इसे शामिल कर लिया गया है. कुल 1 करोड़ 34 लाख की लागत से सड़क और पुल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही ससोली के कोटीनाला पर पुल निर्माण के लिए 15 लाख स्वीकृत किया गया. लुंड्रा से चिरंगा के बीच पुलिया निर्माण के लिए 20 लाख रुपये भी स्वीकृत किया गया. ससोली में महिला मंगल भवन निर्माण के लिए 8 लाख और सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई. लुंड्रा में कालेज खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री ने अगले बजट में इसे शामिल करने की घोषणा की.