निशा मसीह, रायगढ़। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रायगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल जब आय संबंधी जानकारी मांगने के बाद भी संबंधित व्यापारियों ने कोई जवाब तक नहीं दिया, तब आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की. टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़ से एक व्यक्ति और खरसिया से एक व्यक्ति की  गिरफ्तारी की है.
आईटी विभाग ने रायगढ़ से रतन लाल वर्मा, जिस पर 66 लाख रुपए का टैक्स बकाया है, उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं खरसिया के नटवरलाल अग्रवाल पर 23 लाख का टैक्स बकाया है, इनकी गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों पर जमीन से जुड़े कारोबार से प्राप्त आय पर टैक्स नहीं देने का आरोप है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यापारियों से देर रात से ही पूछताछ जारी है और आज भी इनकम टैक्स के बड़े अधिकारियों के सामने इनके बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.