लखनऊ. भाजपा के लिए नाक का सवाल बने राज्यसभा चुनाव पार्टी के लिए करो या मरो का सवाल बन गया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने नौंवे उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
अमित शाह हर हालत में देश के सबसे बड़े राज्य में अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी के टाप रणनीतिकारों को लखनऊ रवाना कर दिया है. पार्टी के दिग्गज नेता सुनील बंसल पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं.
ये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति ही है कि विपक्षी बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक भाजपा के खेमे में आ गया है. उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक अनिल सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई भाजपा विधायकों की बैठक में शामिल दिखे. जिससे भाजपा के वोट में एक नंबर का औऱ इजाफा हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्य़मंत्री अखिलेश यादव द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में भले ही पार्टी के कई विधायक मौजूद रहे हों लेकिन उनमें से कई भाजपा को वोट करेंगे. विपक्ष के दो विधायकों मुख्तार अंसारी और हरिओम यादव को वोटिंग की इजाजत न मिलने के कारण विपक्ष पहले से ही बैकफुट पर चल रहा है. ऐसे में बसपा विधायक का भाजपा के साथ गलबहियां करना बताता है कि भाजपा इन चुनावों में किस स्थिति में है.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संघ के सीनियर नेताओं और भाजपा के उन दिग्गज नेताओं को यूपी रवाना कर दिया है जो प्रदेश की नब्ज से वाकिफ हैं औऱ जोड़-तोड़ करने में माहिर हैं. देखना है कि शाम तक नतीजे क्या कहते हैं.