अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे (CM Shivraj Delhi visit) हैं। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली दौरे का दूसरे दिन आज नीति आयोग (NITI Aayog t) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कई राज्यों के सीएम और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। बैठक में राज्यों को विकसित करने को लेकर चर्चा होगी। सीएम शिवराज इस दौरान मध्यप्रदेश के कामों को लेकर प्रेज़ेंटेशन भी दे सकते हैं।
वहीं दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) से मुलाक़ात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से राज्य के सड़क परिवहन और राजमार्ग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान सीएम ने 3,257 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों के लिए स्वीकृति माँगी। साथ ही सेतु बन्धन योजना में 10 शहर में 21 फ्लाइओवर के निर्माण की स्वीकृति भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांगी। दोनों नेताओं के बीच अटल प्रगति पथ,सेतु बंधन योजना, रोप-वे निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक