कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एक ऐसी बदमाशों की गैंग को पकड़ा है जो देर रात सुनसान इलाकों के पेट्रोल पंप को निशाना बनाती थी। बदमाश लग्जरी कारों में सवार होकर आते और फिर कार के साथ ही उसमें रखे कैन को डीजल से भरवाने के बाद बिना पैसे दिए रफूचक्कर हो जाते थे। इस तरह बदमाशों ने ग्वालियर जिले के आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का डीजल ले उड़े थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में उपयोग की जाने वाली सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार के साथ ही एक 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा राउंड जप्त किए हैं। वहीं एक अन्य लग्जरी कार के साथ बदमाशों के एक फरार साथी की तलाश तेज कर दी है।
दरअसल बीते कुछ समय से ग्वालियर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही थी जहां अलग-अलग लग्जरी कार सवार बदमाश कार टैंक के साथ ही उसमें रखी कैन में डीजल भरवाने के बाद बिना रुपया दिए भाग जाते थे। इसे देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। इसी कड़ी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंपों पर डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग जाने वाले बदमाश पुरानी छावनी थाना अंतर्गत बदनापुरा रोड के पास सफेद रंग की लग्जरी कार में देखे गए हैं।
मुखबिर के बताए स्थान पर जब क्राइम ब्रांच और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर सफेद रंग की वीआईपी कार को खड़ा पाया। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर कार सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर उनसे एक 315 बोर का देसी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस जप्त किए। इसके साथ ही बदमाशों ने अपने नाम दीपक कुशवाह और हरिओम गुर्जर बताया है। उन्होंने ग्वालियर जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग जाने की घटना को करना कबूल किया।
पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना पुरानी छावनी, थाना बिलौआ में धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया गया है। थाना पुरानी छावनी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही है कि वारदात को अंजाम देने के दौरान जिन लग्जरी गाड़ियों का उपयोग किया करते थे वह कहां से आई और वह इस डीजल को कहां बेचा करते थे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने क्राइम ब्रांच के साथ ही एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया और एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में सम्मान किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक