IPL 2024:आईपीएल के मौजूदा सीजन से बीते दिनों अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले RCB के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार वापसी की है. आज उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में मैदान पर आते ही गेंदबाजी में अपना प्रभाव छोड़ा और सेट हो चुके गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। मैक्सवेल ने शुभमन को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया और वापसी पर अपना पहला विकेट लिया। शुभमन 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।

मानसिक और शारीरिक थकान के चलते लिया था ब्रेक

बता दें कि मैक्सवेल मौजूदा सीजन के शुरुआत मैचों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. वहीं उनकी टीम 7 में से 6 मैच हार चुकी थी. ऐसे में मैक्सवेल ने खुद को समय देने के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस से ब्रेक मांगा और सीजन को बीच में ही छोड़ दिया था. मैक्सवेल 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेले थे और इस मैच के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि वह अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्सवेल ने कहा कि वह इस समय अच्छे मानसिक और शारीरिक स्थिति में नहीं हैं. इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया, हालांकि उस वक्त उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कब वापसी करेंगे, लेकिन गुजरात के खिलाफ टॉस के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 के बारे में बात करते हुए बताया कि मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है और उनके आने से मध्यक्रम में टीम को मजबूती मिलेगी,

बता दें कि (आरसीबी) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल महज तीन मैच बाद ही अनिश्चितकालीन ब्रेक से लौट आए हैं, मैक्सवेल गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में खेलने उतरे हैं, आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं रहा है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बनी हुई है,

गौरतलब है कि मैक्सवेल ने इस सीजन अब तक छह मैचों में 5.33 की औसत और 94.12 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बना पाए थे, इससे पहले साल 2020 में भी वह खराब फॉर्म से गुजरे थे, तब वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे, उन्होंने तब 11 पारियों में 15.42 की औसत और 101.88 के स्ट्राइक रेट से केवल 108 रन ही बनाए थे, उन्होंने उस साल एक भी छक्का नहीं लगाया था। 2015, 2016 और 2018 में भी मैक्सवेल खराब फॉर्म से गुजरे थे.

मैच का हाल

आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर तैयार किया. इस मैच में साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने विस्फोटक प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाए. सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋद्धिमान साहा सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया. वहीं, कप्तान गिल 16 रन बना सके. तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई जिसे सिराज ने तोड़ा. तेज गेंदबाज ने शाहरुख को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया. वह 30 गेंदों में 193 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर लौटे. उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया.

वहीं, सुदर्शन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा पचासा लगाया है. उन्होंने इसके लिए 34 गेंदों का सहारा लिया. सुदर्शन ने मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. सुदर्शन ने 49 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली. इसी के साथ वह आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डेविड मिलर ने 19 गेंदों का सामना किया और 26 रन बनाने में कामयाब हुए. आरसीबी की तरफ से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया. फ़िलहाल RCB की बैटिंग जारी है और उसने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H