निशांत राजपूत, सिवनी। मोगली का घर कहे जाने वाले सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक और बघीरा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. दरअसल 8 महीने पहले जन्मे ब्लैक पैंथर के शावक को पहली बार टूरिज़्म ज़ोन में पर्यटकों को एक झलक दिखाई दी है. बताया जा रहा है आज सफ़ारी के दौरान खबासा बफर जोन में पर्यटको को यह ब्लैक पैंथर शावक नजर आया है. ब्लैक पैंथर के शावक को देखकर पर्यटक खासा रोमांचित हो गए. इसी दौरान ब्लैक पैंथर के शावक का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. बता दें पेंच टाइगर रिजर्व के इसी क्षेत्र में एक और वयस्क काला तेंदुआ पहले से मौजूद है. अब एक और काले तेंदुए शावक को इसी क्षेत्र में देखा गया है.
मंदिर के पास दिखा 10 फिट लंबा अजगर
मोसिम ताड़वी। बुरहानपुर जिले के शाहपुर के मानस गांव मंदिर के पास अजगर सांप निकला है. राहगीरों ने अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप विशेषज्ञ को बुलाकर अजगर सांप को पकड़ा. अजगर सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर 10 फिट लंबा था.
रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ
प्रीत शर्मा। मंदसौर जिले में बारिश के चलते ग्राम ढाकणी में मगरमच्छ घुस गया है. रिहायशी इलाके तक 8 से 10 फिट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया है. मगरमच्छ को देख लोग दहशत में आ गए है. वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे चंबल नदी में छोड़ दिया है. चंबल नदी करीब होने के कारण इस इलाके में आए दिन मगरमच्छ घुस आते है.
स्कूटी में छिपा था 6 फीट लंबा जहरीला सांप, बाहर निकालने में छूटे पशीने
नीरज काकोटिया। मानसून के सीजन में सांप कभी भी कहीं भी जाकर छिप जाते हैं. ताजा मामला बालाघाट जिले के उकवा क्षेत्र से सामने आया है. बिठली स्कूल में पदस्थ शिक्षिका अपने स्कूटी से घर जा रही थी. तभी करीब 10 किमी दूर जाने के बाद उसे गाड़ी में फुसकारने की आवाज और हलचल समझ आई. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने स्कूटी के अंदर से 6 फीट लंबे जहरीले धामन सांप को 2 घंटे रेस्क्यू करके बाहर निकाला. उसे सुरक्षित बाहर निकालने में वनविभाग के पशीने छूटे गये और काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार स्कूटी के इंजन वाले हिस्से को खोलना पड़ा और जैसे उसे आधा खोला गया, सांप फुसकारते हुए बाहर आ गया. जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक