निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी के ‘पेंच टाइगर रिजर्व’ एक बार फिर ‘मोगली’ के दोस्त ‘बघीरा’ का दीदार पर्यटकों को हो रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक काला तेंदुआ यानि ब्लैक लेपर्ड ‘बघीरा’ सैलानियों को नजर आया। खबासा बफर जोन में पर्यटकों को ‘बघीरा’ का दीदार हुआ। पर्यटकों ने ब्लैक पैंथर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो रहा है।

बस स्टैंड में दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः पैसेंजर बैठाने को लेकर बस ऑपरेटर के कर्मचारी आपस में भिड़े, एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए वीडियो

ब्लैक पैंथर इस बार पने साथी जोड़ीदार के साथ खवासा बफर इलाके में नजर आया। बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के गेट भले ही बारिश के चलते बंद कर दिए गए है। लेकिन बफर इलाके में सफारी जारी है और सैलानी काले तेंदुए यानी बागीरा को देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।

BIG BREAKING: इंदौर जिला जेल की महिला सेल प्रभारी का ट्रांसफर, हाईप्रोफाइल महिला कैदी पायल से मोबाइल मिलने के मामले में हुई कार्रवाई

27 जुलाई को सबसे पहले दिखाई दिया था ब्लैक लेपर्ड

पेंच पार्क के अधिकारियों के मुताबिक मादा तेंदुए के साथ-साथ तीन शावक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई को सबसे पहले दिखाई दिया था। 17 सितंबर और 28 नवंबर को भी पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ शावक नजर आया। वहीं अब दो दिनों पहले काला तेंदुआ दिखाई देने से सैलानियों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया है।

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी का VIDEO: तस्करी के लिए बनवाया खास टैंकर, ऊपर पानी और नीचे 300 किलो डोडा चूरा रखा, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus