हेमंत शर्मा, इंदौर। इस वक्त की बड़ी खबर आईटी सिटी इंदौर से आ रही है। इंदौर जिला जेल में बंद हाईप्रोफाइल महिला कैदी पायल से मोबाइल मिलने के मामले में महिला सेल प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। डीजी जेल महिला वार्ड प्रभारी श्वेता मीणा ट्रांसफर किया। महिला सेल प्रभारी को इंदौर से सिवनी-मालवा भेजा गया है। इससे पहले मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने महिला प्रहरी को सस्पेंड किया था। पूरे मामले की बारीकी से जांच जेल प्रबंधन भी करने में जुटा हुआ है।

इंदौर जिला जेल में हाईप्रोफाइल महिला कैदी चला रही थी स्मार्ट फोन, महिला प्रहरी सस्पेंड, पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी, मल्टी नेशनल कंपनी और न्यूज चैनल की सीईओ बनकर कारोबारियों को झांसे में लेती थी

दरअसल करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में हाईप्रोफाइल महिला कैदी पायल सैमुअल चार महीने पहले ही तिहाड़ जेल से इंदौर शिफ्ट हुई थी।  हाईप्रोफाइल कैदी पायल सैमुअल मल्टी नेशनल कंपनी और न्यूज चैनल की सीईओ बनकर कारोबारियों को झांस में लेने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम देती थी।

रेप पीड़िता के साथ सरपंच और उसके साथियों ने की मारपीट, अपहरण का प्रयास किया, भाई के साथ बयान दर्ज कराने सीहोर आ रही थी पीड़िता

पायल इंजीनयरिंग की छात्रा है। उसने आधी पढ़ाई करके पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके पिता भोपाल की एक नामी कम्पनी में काम करते थे। पायल ने दिल्ली, मुंबई, इंदौर और भोपाल में ठगी का जाल फैलाया था। वह बेहद शातिर है, तिहाड़ जेल में काफी दिनों तक बंद रही।उसके बाद भोपाल पुलिस वारंट पर लेकर पहुंची थी। फिलहाल उसे इंदौर की जिला जेल में रखा गया है। वह फिलहाल विचाराधीन कैदी है, किसी भी मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं।

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी का VIDEO: तस्करी के लिए बनवाया खास टैंकर, ऊपर पानी और नीचे 300 किलो डोडा चूरा रखा, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus