कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में ATM के बाहर खड़े युवक से मदद लेना शख्स को महंगा पड़ गया। आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर 47 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं दोस्तों के साथ दारु पार्टी कर रहे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। पार्टी के दौरान दोस्त के साथ बहस हो गया। इसके बाद आरोपी ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उत्पात मचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर उनके लिए है जो अपने ATM से रुपये निकालने के दौरान किसी भी अनजान से मदद मांग लेते हैं। क्योंकि ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसान का सौदा हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में एक जालसाज ने रुपया निकालने आए व्यक्ति का ATM बदलकर 47 हज़ार रुपए निकाल लिए।
दरअसल बिरला नगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह ने आनंद नगर में SBI एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे थे। देवेंद्र को अपने कार्ड से पैसे निकालने में दिक्कत महसूस हुई तो उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े एक युवक को मदद के लिए बुलाया। इस युवक ने शातिराना ढंग से देवेंद्र सिंह का ATM बदलकर उन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया। बाद में युवक ने इस व्यक्ति से कहा कि आपका ATM कार्ड काम नहीं कर रहा है। इस पर देवेंद्र सिंह वहां से चले गए लेकिन जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। 6 बार में उसी युवक ने कार्ड से 47 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली। किसी तरह इस बुजुर्ग ने अपना कार्ड को ब्लॉक कराया और पुलिस थाना बहोडा़पुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने देवेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में देर रात कार सवार एक शराब में धुत्त एक युवक ने जम कर उत्पात मचाया। एक के बाद एक अवैध पिस्टल से कई हवाई फायर किए। लोगो कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक का काफी पीछा करके पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड भी बरामद हुए ह।
गौरतलब है कि आरोपी रवि उर्फ देवेंद्र सिंह दीनदयाल नगर महाराजपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने कुछ साथियों के साथ कार में सवार होकर रामलीला मैदान के पास पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद रवि उर्फ देवेंद्र गुर्जर ने अपनी अवैध पिस्टल से खुले आसमान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगो में दहशत फैल गई। तत्काल घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।सभी बदमाश भाग गए। पीछा करके पुलिस के हाथ एक बदमाश लगा है। उसके पास से अवैध पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ। फिलहाल बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं फरार बदमाशो की तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक