यश खरे, कटनी/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना के जताबर के पास गांव ड्राइवर के हाथ-पैर बांध कर बदमाशों ने 10 हजार नगदी समेत गाड़ी लूट ली और फरार हो गए। राहगीर और ग्रामीणों ने उसे बचाया। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि भैंस लाने के बहाने आरोपी गाड़ी बुकिंग कर सबलगढ़ से लाए थे। लेकिन यहां पहुंचने पर आरोपियों ने मारपीट कर बंधक बना लिया और गाड़ी लूटकर भाग गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी है। थाना प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने लूट का मामला दर्ज करने से मना किया है। इसलिए केस दर्ज नहीं करूंगा, तुम्हें जो भी करना है कर लो… पेपर में छापना है छाप दो… टीवी पर चलाना है चला दो.. इससे कुछ नहीं होने वाला है

बच्चों को परोसा मेंढक वाला खानाः मध्याह्न भोजन में परोसी गई खीर में निकला मरा मेंढक, प्रधानाध्यापक समेत 3 को नोटिस

रास्ते के विवाद में भतीजों ने की चाचा की पिटाई

मुरैना में 65 साल के बुजुर्ग की रिश्ते में लगने वाले भतीजों ने जमकर पिटाई कर दी। बुजुर्ग की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह निकलने के लिए रास्ता मांग रहा था। जिससे गुस्साए भतीजों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वहीं जब वह पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर दिया। अस्पताल में भी डॉक्टर ने बिना जांच किए ही उसे भगा दिया। किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

LNIPE के पूर्व कुलपति पर FIR: महिला योगा टीचर से छेड़छाड़ का आरोप, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद हुई कार्रवाई

घटना मुरैना जिले के लालबांस गांव की है। पीड़ित रामजीलाल ने बताया कि उनके रिश्ते में लगने वाले भतीजों ने मारपीट की है। बुजुर्ग ने बताया कि हमारे दादाजी दो भाई थे, जिनके पास 15 बिस्वा जमीन थी। जमीन दोनों परिवारों में आधी-आधी बंटी हुई है। दोनों परिवार को निकलने के लिए रास्ता चाहिए। लेकिन भतीजे का परिवार चाहता है कि पूरा रास्ता हमारी जमीन से निकले। विवाद सुलझाने के लिए राजस्व विभाग की टीम भी आया था, उन्हीं के सामने उन्होंने विवाद किया। इससे वे चले गए। रिश्ते में लगने वाले राजेश शर्मा, सोनी शर्मा, संजय शर्मा, गोला शर्मा हम पर टूट पड़े। घर पर मेरा भाई 60 साल का राम अवतार था, वह बचाने आया तो उसे भी लाठी-डंडे से मारा। मेरे कंधे की हड्डी टूट गई। कोहनी और शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं।

MP के कॉलेजों में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री ! अरुंधति रॉय की किताब को BA के सिलेबस में रेफरेंस बुक के तौर पर किया गया शामिल, NRC को लेकर दिया था विवादित बयान

मास्क ना पहनने पर डॉक्टर ने मरीज को पीटा

मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल में मास्क नहीं लगाने पर इलाज कराने गए मरीज के साथ डॉक्टर ने मारपीट कर दी। मरीज ने पहलाद रजक ने बताया कि वह रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आया था, जहां जनरल ओपीडी कक्ष में डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus