![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए बुलाई गई पार्टी ही युवक के लिए मौत का सबब बन गई. पार्टी में पहुंचे बिना बुलाए मेहमानों ने नाचने-गाने से मना पर युवकों की न केवल जमकर पिटाई, बल्कि छत से एक युवक को नीच फेंक दिया. जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के बताए अनुसार, बुधवार रात करीबन 2 बजे चांपा थाना में करण सहिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया कि थाना के सामने तुलसी भवन में कमलेश देवांगन ने बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करन अपने अन्य साथियों के साथ गया था. पार्टी के दौरान रात करीबन एक बजे किरन सारथी और मनीष सारथी तुलसी भवन आए और जबरदस्ती नाचने लगे. इस पर मना करने पर आरोपी किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, विजय बरेठ, मोन्टू उर्फ मयंक, समीर राठौर एवं अन्य लोगों को फोन करके बुला लिया और सभी भवन के अंदर घुस कर कमलेश देवांगन, भीष्म एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/murder-0012.jpg?w=1024)
युवक को छत से नीचे फेंका
आरोपियों द्वारा किए जा रहे मारपीट से बचने के लिए कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन के ऊपर छत में चढ़ गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और मारपीट करते हुए कमलेश देवांगन को उठाकर नीचे जमीन में फेक दिया. जमीन में गिरने से सिर में आई गंभीर चोट के बाद उपचार कराने के लिए बिलासपुर ले जाते समय कमलेश देवांगन की मौत हो गई.
8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर चांपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 302 के तहत मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा. घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया. चांपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें किरन सारथी व मनीष सारथी के अलावा जांजगीर के सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमाशंकर यादव, मोन्टू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/murder-001.jpg?w=1024)
आरोपियों की कराई शहर में परेड
चांपा पुलिस ने कमलेश देवांगन के हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों को जेल दाखिला करने से पहले चांपा तहसील रोड से बरपाली चौंक तक जुलूस निकाला. चांपा, जांजगीर, सारागांव के आदतन अपराधियों के खौफ को कम करने के लिए जुलूस निकाले जाने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- MP में मेडिकल-इंजीनियिरंग की पढ़ाई हिंदी मेंः सीएम आज लेंगे बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से अटल के जन्मदिन तक महिला मोर्चा का आंगनबाडियों में पोषण आहार अभियान, CM आज इंदौर दौरे पर
- अष्टलक्ष्मी स्तोत्र देता है संपूर्ण आर्थिक कष्ट से राहत, पाठ करने के लिए ऐसे करें पूजन …
- 02 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में होगा विवाद, नए अवसर प्राप्ति के बाद नकारात्मक समाचार से मानसिक तनाव …
- कलेक्टर के डांटने पर तहसीलदार ने दिया इस्तीफा, काम में कम प्रोग्रेस और जींस पहनने पर बैठक से निकाला था बाहर
- MP में जघन्य अपराधों पर अब होगी आजीवन कारावास की सजा: दोषियों को अंतिम सांस तक रहना होगा जेल में, नहीं मिलेगी छूट
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक