सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। वन विभाग ने कत्था लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ट्रक चालक वन विभाग के बैरियर को तोड़कर भागते समय रोकने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों को कुचलने का भी प्रयास किया. जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

घटना देर रात तकरीबन 3 बजे की है. जब वन विभाग के केनवारी स्थित बैरियर को तोड़ते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ने पर वन अमले को कत्था लकड़ियों का जखीरा मिला. वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा ने अंतरराज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह में शामिल सभी लोगों का पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है.

फिलहाल, वन अमला ट्रक चालक से पूछताछ के साथ कार्रवाई में जुटा है. डीएफओ ने कहा कि पुलिस, राजस्व के साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने स्वयं कलेक्टर और एसपी से बात करने की बात कही.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…