निशांत राजपूत, सिवनी। पांच सितंबर को जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा था। वहीं सिवनी जिले के करेली गांव में एक बेरहम शिक्षक बच्चों से स्कूल की सफाई करा रहा था। इस दौरान एक आदिवासी बच्चा स्कूल की छत से गिर गया और उसका हाथ टूट गया। वह आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा, लेकिन बेरहम शिक्षक ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया, बल्कि शिकायत करने पर बाकी बच्चों की पिटाई कर दी। मामला बढ़ा तो आज यानि 6 सितंबर को बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

MP में भ्रष्ट कर्मचारियों का बोल बाला: लोकायुक्त ने श्रम इंस्पेक्टर को 80 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा, इस काम के लिए निजी स्कूल संचालक से मांगी थी घूस

मामला जिले के करेली शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। कल शिक्षक बच्चों से स्कूल की साफ-सफाई करवा रहा था। कुछ बच्चे छत में चढ़कर साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान छात्र विवेक उइके नीचे गिर गया, जिससे उसका एक हाथ टूट। वह आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा, लेकिन शिक्षक ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।

लव जिहाद का मामला: सिरफिरे युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

कक्षा चौथी में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक महफूज अंसारी ने 8 बच्चों को सफाई के काम में लगाया था, जहां स्कूल की छत में फैली गंदगी को साफ कराने के लिए भी उसे वहां पर चढ़ाया गया। लेकिन पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। पीड़ित ने बताया कि शिक्षक बच्चों से ही स्कूल के वाशरूम भी साफ करवाता है।

सड़क हादसे में महिला टीचर की मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मोपेड सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की शिकायत जब बाकी बच्चों ने घर आकर की तो वह उनसे मारपीट करने लगा। फिलहाल इस मामले में बीआरसी गोविंद उइके का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है, इसकी जांच करवाई जाएगी। उसके जो भी तत्थ सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: इंदौर में 1.5 लाख रिश्वत लेते धार का आरक्षक गिरफ्तार, जबलपुर में स्वास्थ्य जिला लेखा प्रबंधक 80 हजार घूस लेते पकड़ाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus