हेमंत शर्मा,इंदौर/कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं. धार में 34वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों इंदौर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. वहीं जबलपुर जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

धार का आरक्षक इंदौर में 1.5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक योगेश ठाकुर नामक युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी ने 8 लाख की डिमांड की थी. पहली किस्त 1.5 लाख लेने इंदौर आया था. इंदौर के पोलो ग्राउंड में रिश्वत लेते लोकायुक्त इंदौर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त की टीम से शिकायत की थी. जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई.

VIDEO: पंचायत भवन में रंगरलिया मनाते पकड़ा गया सहायक सचिव, 5 हजार रुपए में बुलाई थी कॉलगर्ल, भनक लगते ही ग्रामीणों ने बाहर से जड़ दिया ताला, फिर..

जिला लेखा प्रबंधक 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई

जबलपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकर को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता सुनील कुमार मिश्रा का 13 लाख 24000 रुपये का बिल बकाया था. जिस बिल को पास करवाना चाह रहा था. उसके एवज में जिला लेखा प्रबंधक ने 1 लाख रुपये की मांग की थी. लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा.

हाल में महिला हेड कांस्टेबल हुई थी गिरफ्तार

इससे पहले इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. कांस्टेबल अनीता सिंह ने जमानत के नाम पर आरोपी महिला से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. हेड कांस्टेबल पहले ही पंद्रह सौ ले चुका था. महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह इंदौर के परदेसी पुरा थाने में तैनात है. दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रही थी, जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त से की थी.

उज्जैन मेयर चुनाव को कांग्रेस MLA महेश परमार ने कोर्ट में दी चुनौती: न्यायालय ने स्वीकार की याचिका, निगरानी में दोबारा मतगणना कराने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus