अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 3 करोड़ का 890 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख़्त तेवर देखने को मिले. मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए फिर अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण, प्रमुख सचिव सहकारिता, जबलपुर कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी भी शामिल हुए.

सीएम शिवराज ने कहा कि गड़बड़ी में जो दोषी है, उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है. जो बचे हैं उनको जल्दी पकड़ें. ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए. कल के निर्देश के पालन को लेकर सीएम ने कलेक्टर कमिश्नर से सवाल किए.

Exclusive: जबलपुर के दो निजी गोदामों से 129 मीट्रिक टन यूरिया जब्त, कृषि विभाग और विपणन संघ की टीम ने की कार्रवाई

कमिश्नर ने बैठक में बताया कि तीन लोग द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई है. जयप्रकाश को भोपाल से गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है. जिन भी ज़िलों में ख़ाद की कमी है, वहां ध्यान दिया जाए.

बता दें कि 26 अगस्त को लगभग 2600 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था. ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 890 टन यूरिया गायब हो गया. करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा. यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया.

यूरिया घोटाला: कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर समेत 3 लोगों पर FIR, सुबह ही CM ने दिए थे निर्देश, इधर बिपश के 48 बैंक खाते सीज, नकदी-जेवर IT विभाग के हवाले

इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus