रायपुर. आँख में मिर्ची झोंककर लाखों रुपए लूटने की नाकाम कोशिश मामले के दो आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घनश्याम यादव (20 वर्ष) और जीवन साहू (19 वर्ष) वारदात को अंजाम देकर कई महीने से फरार चल रहे थे.
आरोपियों ने विगत वर्ष अगस्त 2017 में आँख में मिर्ची झोंककर लूट की कोशिश को अंजाम दिया था. उरला थाना पुलिस मामला पंजीबद्ध कर लंबे समय से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. प्रार्थी संतोष कुमार के शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम भी लगातार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी.
इसी बीच सीसीटीवी फुटेज से क्राइम ब्रांच को अहम सुराग हाथ लगे और आरोपियों को धर दबोचा गया है. आरोपियों ने शराब दुकान से पैसा कलेक्शन का काम करने वाले संतोष का घटना को अंजाम देने से पहले तीन दिनों तक रेकी किया था. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.