रायपुर. लाखों रुपए के ठगी के आरोपी मेकनिकल इंजीनियर सचिन महापात्रा और मुकुल राज तिवारी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. इन बेरोजगार इंजीनियरों ने हाई सिक्योरिटी एरिया सीएम हाउस के पास ही अपना ठगी का दुकान खोल लिया था.
दोनों आरोपी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर विद्यार्थियों और पालकों से ठगी करते थे. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ने 8 से अधिक लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी मिल रही है कि आरोपियों ने एक प्रार्थी से डेढ़ से दो लाख रूपये की ठगी की है.
आज आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद सीएम हाउस के पास स्थित उनके दफ्तर को सील कर दिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि दोनों आरोपी आर एस एजुकेशन संस्था के नाम पर जमकर ठगी कर रहे थे.