गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडियन एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वेटलिफ्टर संजीता चानू ने देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वेटलिफ्टिंग में ही पहले दिन मीराबाई चानू ने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के स्नैच में सबसे ज्यादा वजन उठाने का रिकॉर्ड पहले भारत की ही स्वाति सिंह के नाम था. लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में ये रिकॉर्ड टूट गया. संजीता चानू ने 84 किलोग्राम वजन उठाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. संजीता ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सोना दिलाया है. संजीता ने इससे पहले 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.
संजीता चानू ने खेल के दौरान 3 कोशिशें कीं. 81, 82 और 84 किलोग्राम वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड कायम किया. फिर क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में 104 और फिर 108 किग्रा वजन उठाया. तीसरी बार उन्होंने 112 किग्रा वजन उठाया. हालांकि वे फाउल कर गईं. संजीता चानू ने कुल 192 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं पापुआ न्यू गिनी की लोआ डिका ने कुल 182 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता.
वहीं कल कर्नाटक के रहने वाले गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में ही 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. इस तरह अब भारत के पास 2 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल है और मेडल टैली में उसका स्थान तीसरा है.
मेडल टैली
1. इंग्लैंड- 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 कांस्य (12) के साथ पहले स्थान पर
2. ऑस्ट्रेलिया- 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 6 कांस्य (15) के साथ दूसरे स्थान पर
3. भारत- 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 कांस्य (3) के साथ तीसरे स्थान पर
4. मलेशिया- 2 गोल्ड के साथ चौथे स्थान पर
5. कनाडा- 1 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 कांस्य (8) के साथ पांचवें स्थान पर