रायपुर. सोशल मीडिया में अजीत जोगी की अचानक तबियत बिगड़ने की खबर जमकर वायरल होने लगी थी. जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी ने स्वयं इस खबर का खंडन किया है. जोगी ने कहा कि वह बीमार नहीं हैं और ना ही इलाज के लिए रायपुर आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अभी जगदलपुर में हैंऔर कल बीजापुर जाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि अजीत जोगी आज पखांजूर पहुँचे हुए हैं.
सोशल मीडिया में यह बात वायरल होने लगी थी कि पखांजूर में किसान सम्मलेन को संबोधन के बाद अजीत जोगी की तबियत खराब हो गई है. उन्हें निजी हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. सोशल मीडिया में ये खबर वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था.