धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में लहसुन के भाव ना मिलने से किसानों के समर्थन में आम सभा करने आए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी सरकार और सिंधिया जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक है और कांग्रेस भारत जोड़ रही है, जबकि बीजेपी भारत तोड़ रही है। भाजपा में गुटबाजी हावी है। आज शिवराज और सिंधिया की हालत भाजपा में दयनीय है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी में हर बड़ा नेता अपना-अपना गुट बनाकर अपनी राजनीति कर रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी। भाजपा के पास केवल नफरत की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। यदि मदरसों का सर्वे किया गया है, तो शिशु कुंज स्कूलों के भी सर्वे होने चाहिए।
नपा अध्यक्ष-बीजेपी उपाध्यक्ष के बीच मंच पर बैठने को लेकर हुई नोकझोंक
इधर, शाजापुर में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी उत्कृष्ट विद्यालय के नवीन हाल में लगाई गई थी। मंच पर चढ़ने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच जमकर तीखी नोकझोक हुई। वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बीच बचाव किया। हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने नोकझोंक की बात से इनकार कर दिया, जबकि मंच पर चढ़ने को लेकर दोनों का वीडियो वायरल हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक