किसी भी खिलाड़ी को कोई खेल खेलने के लिए उस डेस्टीनेशन पर पहुंचना पड़ता है. लेकिन कई बार ये सफर काफी खतरनाक भी हो जाता है. दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेटर तानिया भाटिया (Taniyaa Bhatia) का बैग होटल से चोरी हो गया है. भारतीय क्रिकेटर के बैग में पैसों के अलावा, कार्ड्स, घड़िया और ज्वैलरी थी.
इस बात की जानकारी तानिया भाटिया (Taniyaa Bhatia) ने खुद ट्वीट कर दी है. Taniyaa Bhatia ने ट्वीट कर बताया कि वह लंदन के होटल मैरिएट (Marriot Hotel London) में ठहरी हुई थीं, जहां से उसका बैग चोरी हो गया है.
इसे भी पढ़ें – Garba Night Makeup Tips : गरबा में जाने से पहले जान लें कैसा हो आपका मेकअप, ऐसे हों तैयार की न हटे लोगों की नजर …
तानिया भाटिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
महिला क्रिकेटर तानिया भाटिया के मुताबिक, उस बैग में कैश पैसों के अलावा, कार्ड्स, घड़िया और ज्वैलरी थी. साथ ही भारतीय क्रिकेटर ने जल्द से जल्द तहकीकात कर मामले को सुलझाने की बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का पसंदीदा होटल है, लेकिन इस होटल में सुरक्षा का अभाव परेशानी का सबब है. साथ ही तानिया भाटिया ने इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढ़ें – फलों के छिलके में छिपा है रूप निखारने का राज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान …
वनडे सीरीज में भारत ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले दिनों इंग्लैंड के दौरे पर थी. इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स वनडे जीतकर झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक