रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रभारी सचिव अरुण उराव और चंदन यादव भी शामिल है.
बैठक के दौरान कांग्रेस प्रोजेक्ट शक्ति अभियान की शुरुआत की गई. प्रोजेक्ट शक्ति के माध्यम से एक तरह से संचार क्रांति से सभी ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को प्रदेश नेतृत्व से जोडा जाएगा. अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों से सीधा जोड़ने के लिए कांग्रेस ने ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ अभियान की शुरूआत की है. इसके जरिए पार्टी कार्यकर्ता एक खास नम्बर पर अपने वोटर कार्ड का नम्बर भेज सीधे रजिस्ट्रेशन करा सकेगें.