रायपुर. आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक अभी-अभी ख़त्म हुई है. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए. इस समन्वय बैठक में कई विषयों पर सिलसिलेवार मंत्रणा हुई. 8 अनुषांगिक संगठनों ने अपनेअपने कार्यक्षेत्र की लेखाजोखा पेश किया. बैठक रोहिणीपुरम के सरस्वती शिक्षा संस्थान में संपन्न हुई.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- संघ के सरकार्यवाहक डॉ कृष्णगोपाल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मौजूदगी में समन्वय बैठक हुई. आरएसएस से जुड़े आठ अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लेकर अपने-अपने कार्यों का लेखाजोखा पेश किया. छत्तीसगढ़ में आगे की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा हुई है.
छत्तीसगढ़ के विकास में सबकी भागीदारी हो इसे लेकर जोर था. चुनावी रणनीति पर चर्चा इस बैठक में नहीं होती. चुनावी रणनीति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे तो उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय सह सगठन मंत्री सौदान सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, डॉ. अनिल जैन, मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.