न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना प्रभारी की अभद्रता सामने आई है. एक फरियादी से टीआई को फोन पर गाली गलौज करना महंगा पड़ गया. एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. फरियादी से फोन पर बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके ने गाली गलौच कर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है.

दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर फरियादी और बिजुरी थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा था. इस ऑडियो में थाना प्रभारी राकेश उईके गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं. फरियादी किसी मामले में थाना प्रभारी से बात करना चाह रहा था. टीआई ने जैसे ही फोन उठाया जैसे ही फरियादी ने अपनी बात शुरू की. थाना प्रभारी भड़क गए और गंदी गंदी गालियां देने लगे. टीआई ने फरियादी को हड़काते हुए गालियों की बौछार कर दी.

https://youtu.be/vI7ySYaptPM

Breaking: घर में आग लगने से महिला और दो बच्चों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने इसे संज्ञान में लिया और थाना प्रभारी राकेश उईके को लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी गई है. जांच में बाद आगे और भी कुछ कार्रवाई हो सकती है.

MP के जवान ने CG में की खुदकुशी : CAF कैंप में बंदूक से खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

बता दें कि अभी हाल में ही झाबुआ एसपी की छात्रों से गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिस पर सीएम शिवराज सिह चौहान ने एक्शन लेते हुए एसपी को सस्पेंड कर दिया था. इसी तरह अनूपपुर में फोन पर फरियादी से गाली गलौज कर बातचीत करने पर गालीबाज टीआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus