संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के सीएम राइज स्कूल में मजारनुमा चबूतरा बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था और इसी बीच कुरवाई के प्राथमिक स्कूल में भी मजार मिलने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लिया है। अध्यक्ष का कहना है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है इस शासकीय स्कूलों में क्या चल रहा है। इसका सीधा सीधा मतलब तो यह हुआ कि वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों की जांच ही नहीं करते है।

Read More: स्कूल में बना दिया ‘मजार’: विदिशा के ‘सीएम राइज स्कूल’ का मामला, स्कूल की मुस्लिम प्राचार्या और उसके पति ने खिड़की और जाली को हरे रंग से रंगवाया, राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान भी नहीं होने देते थे

राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष पीएल कानूनगो कहना है कि जब हमने शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश किया तो चार-पांच कमरे छोड़कर हमें एक मजार मिली। जिस पर प्रतिदिन धर्म संबंधी प्रैक्टिस की जा रही है। यदि स्कूल टाइम में स्कूल के भीतर ऐसा हो रहा है तो बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल उठेगा। आखिर शासकीय विद्यालय में इस प्रकार के काम होना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से मांग की है उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

कैमरे में कैद हुआ रफ्तार का कहर: हाई स्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को उड़ाया, उछलकर 8 फीट दूर जा गिरा युवक, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus