शैलेश गुप्ता,अंतागढ़. एक बार फिर जवानों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. समय रहते जवानों ने न केवल एक प्रेशर कुकर बम को खोज निकाला बल्कि उसे नष्ट भी कर दिया. इस प्रेशर कुकर बम को नक्सलियों द्वारा जवानों को उड़ने के लिए लगाया गया था.
मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ओड़ा गांव का है. जहां जवानों को तलाशी अभियान के दौरान कुकर बम मिला है. जिस जवानों बड़ी ही सावधाने से जमीन से निकालकर नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि यह प्रेशर कुकर बम क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात जवानों को उड़ाने के लिए लगाया गया था. लेकिन जवानों की मुस्तैदी के चलते नक्सलियों के इस मंसूबो पर पानी फिर गया. इस बम को नष्ट करने के बाद अभी भी जवानों द्वारा अंदरूनी इलाकों में सर्चिंग अभियान जारी रखा गया है.