आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश की रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कूरियर के जरिए सप्लाई की गई करीब दस लाख रुपए का प्रतिबंधित ‘कोरेक्स कफ सिरप’ जब्त (Intoxicating cough syrup seized in Rewa) किया है। 700 पीस कफ सिरप 41 पेटियों से भेजी गई थी। पुलिस को ये सफलता हेल्पलाइन नंबर जारी करने से मिली है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल रीवा एसपी नवनीत भसीन ने नशीली कोरेक्स सिरप के अवैध व्यापार से निजात दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पुलिस को बुधवार को कूरियर के माध्यम से कफ सिरप की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। इस सिरप को एक मेडिकल स्टोर संचालक ने कूरियर के जरिए दिल्ली से बुक कराया था।
सूचना पर पुलिस ने कृष्णाकुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी। जैसे ही ट्रांसपोर्ट का ताला खुला, वैसे ही कृष्णा मेडिकल के नाम से बुक कोरियर की जांच की गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक माल चेक किया गया। दिल्ली से बुक लगेज की जांच हुई। पुलिस ने कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए।कार्रवाई में पुलिस को 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप जब्त की है।
घूसखोर अकाउंटेंट गिरफ्तारः जीपीएफ के 6 लाख 78 हजार रुपए निकालने के बदले मांगी थी रकम, लोकायुक्त ने 8 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया
आरोपी के पास से भोपाल के किसी संस्थान का आईडी मिला
मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी के पास से एक आईडी कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। जो भोपाल के किसी संस्थान का है। आरोपी इसी कार्ड के दम पर पुलिस को अपनी धौंस दिखाता था। गिरफ्त में आए नशीली कफ सिरप के सौदागर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की माने तो रीवा जिले में नशे के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें लोग पुलिस को जानकारी भेज सकते हैं और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें