अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल नवंबर 2022 को समाप्त होने जा रहा है. उनकी जगह कौन लेगा इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी से सुगबुगाहट चल रही हैं. अपने सख्त मिजाज ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाने वाले इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर भी चर्चाएं हैं.
लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया है, अब इसमें मध्य प्रदेश के कई प्रमुख अधिकारियों के नाम चलने लगे हैं. जो आने वाले मुख्य सचिव प्रदेश के हो सकते हैं फैसला चुनावी साल को देखे लिया जाएगा. यही कारण है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य सचिव के लिए एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव सबसे प्रबल दावेदारों में 1980 बैच के अधिकारी अनुराग जैन को दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. वह हाल के दिनों में केंद्र प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली विकास प्राधिकरण में पदस्थ है. इसी बैच के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान भी दौड़ में शामिल है. जैन यदि प्रतिनियुक्ति से नहीं लौटे तो सुलेमान को मौका मिलना तय माना जा रहा है.
दूसरी ओर बैंस के कार्यकाल को 6 महीने और बढ़ाए जाने की चर्चाएं भी है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ भी संकेत नहीं दिए हैं. वही अनुराग जैन को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वस्त अफसरों में गिने जाते हैं. राज्य से लेकर केंद्र तक का अच्छा खासा अनुभव जिसके चलते उन्हें मौका मिल सकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक