BIG BOSS 16 : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का अगर कोई कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वो है अब्दु रोजिक. दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक इन दिनों टीवी शो बिग बॉस को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. अब्दु रोजिक से जुड़ा कोई न कोई वीडियो रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. लेकिन इसी बीच अब अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से गायब हो गए है, जिसे जानने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं.
बिग-बॉस’-16 (Big Boss 16) का पिछला एपिसोड ‘शुक्रवार का वार’ था. जिसमें सलमान खान ने सबसे पहले साजिद खान को एक गुपचुप टास्क दिया जो बाकी किसी को भी नहीं पता था. पहले तो सलमान ने उन्हें गौतम विग, टीना दत्ता, शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की फेवरेट चीजें छुपाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अब्दु रोजिक को भी गायब करने के लिए कहा. अब्दु रोजिक को गायब करने के बाद साजिद खान ने बाहर आकर सभी से कहा कि ‘अब्दू ने उनके सूट केस में से कपड़े फैला दिए थे और कपड़ों सही से रखने के लिए उन्होंने अब्दु को कहा है’.
साजिद पर शक
साजिद खान (Sajid Khan) के ये कहने के बाद शिव ठाकरे कमरे में जाते हैं और अब्दु रोजिक को खोजते हैं. वहां नहीं मिलने पर वो पूरे घर में ढूंढते हैं, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट साजिद खान पर शक जताते हैं और काफी परेशान हो जाते हैं. हर तरफ सभी कंटेस्टेंट देखते हैं लेकिन अब्दु नहीं मिलते हैं. ‘बिग-बॉस’ के घर कैमरा एक्टिविटी रूम की तरफ जाता है जहां अब्दु बैठे हुए होते हैं, लेकिन घरवालों की टेंशन अब भी बढ़ी हुई है. देखने की बात है ये टास्क क्या सीन लाता है.
इसे भी पढ़ें :
- किसान नेता डल्लेवाल से मिलेंगी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल रैचल गुप्ता, दिलजीत दोसांझ को बताया प्रेरणा
- फिर गरजा बुलडोजर : ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रशासन ने किया सफाया, कई बार नोटिस देने के बाद टीम ने लिया एक्शन
- INDIA गठबंधन में फिर मचा घमासान! ‘AAP’ ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, कर दी ये बड़ी डिमांड, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
- BBL 2025: लाइव मैच में शख्स ने किया प्रपोज तो फिदा हो गई लड़की, रिंक पहनाई, फिर Kiss किया, देखें VIDEO
- ‘नीतीश के राज में गांधी और माता सीता का नाम लेना अपराध’, गायिका देवी के भजन पर हंगामा, लालू और तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान