मुकेश मेहता, बुदनी (सीहोर)। नसरुल्लागंज में ऑपरेशन प्रहार के तहत जुएं के फड़ पर छापामार कार्रवाई करने गई पुलिस पर जुआरियों ने महिलाओं के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इस घटना में एक एएसआई समेत पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। जिनका इलाज नगर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पांच नामजद आरोपी और 7-8 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद सीहोर और गोपालपुर से पुलिस बल बुलाकर नसरुल्लागंज थाने में तैनात किया गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष: कमलनाथ ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात
इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि मंगलवार रात्रि 11 बजे के लगभग हंड्रेड डायल टीम को सूचना मिली थी कि रेस्ट हाउस रोड स्थित सर्वहरा कॉलोनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर जब एएसआई मुकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद युवकों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान महिलाओं के द्वारा भी युवकों का साथ दिया गया और उन्होंने भी पुलिसकर्मियों की पिटाई की। इस घटना में एएसआई मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस पर तोड़फोड़ करने का आरोप
इधर,हमला करने वालों ने पुलिस पर जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। हमला करने वालों ने कहा कि पुलिस जवानों ने जबरदस्ती घर में घुस कर पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट की। घर में तोड़फोड़ भी की। मामला सर्वहारा कॉलोनी नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र का है।
सफाई कर्मिचारियों ने दिया धरना
घटना के विरोध में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने धरना देकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इससे नगर में सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस पर हुए हमले के बाद थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावारों को अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस ने इस मामले में संजय कांचले, रामनारायण कांचले, वीरेंद्र, विजेंद्र, नम्रता, शिवानी, संध्या, संतोष, शिवम और 7 से 8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने संजय कांचले, रामनारायण कांचले, वीरेंद्र और विजेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक