कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ आज जबलपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को कई मुद्दों पर घेरा। कमलनाथ ने रोजगार, शिक्षा, विकास और सरकारी योजनाओं को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला।

बीजेपी नेता की होटल में तोड़फोड़: सिपाही के भाई ने होटल कर्मचारियों से की मारपीट, फ्री में खाना नहीं देने पर हुआ विवाद

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज नौजवानों का भविष्य अंधकार में है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सीएम शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा करने में विश्वास करते हैं। वो नौकरी लगाने के नाम पर बाजीगिरी ना करें। नई नौकरी तो छोड़ों खाली पदों को ही पहले शिवराज भर दें।

कमलनाथ ने कहा कि सीएम और पीएम कहते हैं कांग्रेस सरकार ने 70 साल में क्या किया, लेकिन उन्हें कौन बताए कि शिवराज और मोदी जिस स्कूल में पढ़े हैं वो कांग्रेस ने ही बनाए हैं। सीएम शिवराज ने रोजगार तो नहीं दी लेकिन घर-घर में दारू पहुंचा दी है।

बीजेपी सरकार ने जबलपुर के साथ छल किया

कमलनाथ ने कहा कि जब हम सरकार में थे तो हमने जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग करी थी, ताकि जबलपुर का विकास हो सके। लेकिन बीजेपी ने हमारी सरकार गिरा दी। आज विकास के मामले में इंदौर आगे निकल गया, लेकिन जबलपुर पिछड़ गया। बीजेपी सरकार ने जबलपुर के साथ छल किया।

MP में गरीबों के हक पर डाका! राशन नहीं दे रहा कोटेदार, नगरपालिका के सामने किया विरोध, कहा- राशन दिलाए या योजना से वंचित कर दें

2023 में कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

कमलनाथ ने 2023 में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार से आज हर वर्ग परेशान है। 2023 में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गौ शाला का निर्माण कर ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि बीजेपी ने हमारी सरकार गिरा दी। हमने हर तहसील में मिनी अस्पताल बनाने की योजना बनाई थी। 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया।

‘भगवान राम’ और राहुल गांधी की तुलना पर महासंग्रामः कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला, कहा- कुछ लोग चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, बीजेपी ने भी साधा निशाना

पीएम मोदी पर भी बरसे कमलनाथ

कमलनाथ ने सीएम शिवराज के साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज और पीएम मोदी लोगों का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे है। चुनाव के वक्त राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus