अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने शशि थरूर को करीब सात हजार मतों से हराया है। खड़गे को 7897 वोट मिले। वहीं शशि थरूर को केवल एक हजार 72 वोट ही मिले। 24 साल में पहली बार जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष बना है। वहीं खड़गें को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाह जश्न का माहौल है।

‘भगवान राम’ और राहुल गांधी की तुलना पर महासंग्रामः कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला, कहा- कुछ लोग चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, बीजेपी ने भी साधा निशाना

कमलनाथ ने दी बधाई

पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि अ.भा.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नए मुकाम हासिल करेगी व संगठन को और मजबूती मिलेगी।

बीजेपी नेता की होटल में तोड़फोड़: सिपाही के भाई ने होटल कर्मचारियों से की मारपीट, फ्री में खाना नहीं देने पर हुआ विवाद

वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बधाई देते हुए लिखा- कांग्रेस के वरिष्ठतम अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से AICC का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। खड़गे जी के अनुभव से कांग्रेस को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी नए आयाम छूने का काम करेगी।

बीजेपी ने कसा तंज

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर BJP के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बुद्धू बनाने का काम कर रही है। सबको मालूम है कि आधिकारिक तौर पर गांधी परिवार ही पार्टी चलाएगा। सालों से कांग्रेस पर आरोप लग रहा था कि परिवार से ही पार्टी चलती है। इस मिथक को तोड़ने के लिए कांग्रेस ने खड़गे को निर्वाचित किया है।
पूरे देश को मालूम है कि मनमोहन सिंह को किस तरह से पीछे से खींचा जाता था।

CM पर बरसे कमलनाथ: बोले- शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा करने में रखते हैं विश्वास, नौकरी लगाने के नाम पर ना करें बाजीगिरी, 2023 में सरकार बनाने का किया दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus